Shahid Kapoor: एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे पॉवरफुल कपल में से एक माने जाते हैं। हाल ही में कपल ने अपना नया बिजनेस शुरू किया है। शाहिद कपूर और मीरा कपूर हाल ही में दिल्ली में अपने नए इन्वेस्टमेंट 'एथलेटिफ्रीक' के पहले स्टोर के लॉन्च पर पहुंचे। ये अमेरिका का एक एथलीजर ब्रांड है, जिसने अब भारत में भी शुरुआत की है। इस ब्रांड की वेबसाइट भी शुरू हो गई है। लेकिन वेबसाइट पर कपड़ो को कीमतों को देखकर लगता है कि ये आम ग्राहकों के लिए नहीं है। ये उन लोगों के लिए है जो अपने कपड़ों पर ज्यादा खर्च करने में हिचकिचाते नहीं हैं। यहां पर महिलाओं के ब्लेजर 12,999 रुपये और एक सिंपल पोलो शर्ट 7,499 रुपये में मिल रही है।