Get App

Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने इस लग्जरी ब्रांड में किया इनवेस्ट, यहां एक टीशर्ट की कीमत है 7499

Shahid Kapoor: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने हाल ही में दिल्ली में अपने नए इन्वेस्टमेंट 'एथलीटफ्रीक' का पहला स्टोर लॉन्च किया। यह अमेरिका का एथलीजर ब्रांड है, जिसने अब भारत में एंट्री की है। इसकी वेबसाइट भी शुरू हो चुकी है, जहां कपड़ों की कीमतें काफी प्रीमियम हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 8:14 PM
Shahid Kapoor: शाहिद कपूर ने इस लग्जरी ब्रांड में किया इनवेस्ट, यहां एक टीशर्ट की कीमत है 7499
ये अमेरिका का एक एथलीजर ब्रांड है

Shahid Kapoor: एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे पॉवरफुल कपल में से एक माने जाते हैं। हाल ही में कपल ने अपना नया बिजनेस शुरू किया है। शाहिद कपूर और मीरा कपूर हाल ही में दिल्ली में अपने नए इन्वेस्टमेंट 'एथलेटिफ्रीक' के पहले स्टोर के लॉन्च पर पहुंचे। ये अमेरिका का एक एथलीजर ब्रांड है, जिसने अब भारत में भी शुरुआत की है। इस ब्रांड की वेबसाइट भी शुरू हो गई है। लेकिन वेबसाइट पर कपड़ो को कीमतों को देखकर लगता है कि ये आम ग्राहकों के लिए नहीं है। ये उन लोगों के लिए है जो अपने कपड़ों पर ज्यादा खर्च करने में हिचकिचाते नहीं हैं। यहां पर महिलाओं के ब्लेजर 12,999 रुपये और एक सिंपल पोलो शर्ट 7,499 रुपये में मिल रही है।

कितनी है कीमत

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टोर में अभी 200 प्रोडक्ट्स हैं और अगले तीन महीनों में यह संख्या बढ़कर 550 हो जाएगी। वेबसाइट पर मौजूद आइटम्स की कीमतें भी काफी प्रीमियम हैं। जैसे पुरुषों के लिए हुडी 11,499 रुपये, शॉर्ट्स 7,499 रुपये और जैकेट 8,999 रुपये में मिल रही है। वहीं महिलाओं के लिए लेगिंग 7,999 रुपये, स्पोर्ट्स ब्रा 6,999 रुपये और स्कर्ट 9,999 रुपये में उपलब्ध है।

शाहिद ने क्या कहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें