Get App

Supreet Chemical आईपीओ से 499 करोड़ रुपये जुटाएगी, जानिए इस इश्यू के बारे में हर जरूरी बात

Supreet Chemical प्री-आईपीओ राउंड में इनवेस्टर्स से 99 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी आईपीओ से हासिल 310 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी 4 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए करेगी। 65 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 8:01 PM
Supreet Chemical आईपीओ से 499 करोड़ रुपये जुटाएगी, जानिए इस इश्यू के बारे में हर जरूरी बात
सुप्रीत केमिकल का मुकाबला Deepak Nitrite, Aarti Industries, Atul, Balaji Amines, Alkyl Amines Chemicals, Neogen Chemicals और Rossari Biotech से है।

सुप्रीत केमिकल ने आईपीओ से 499 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। कंपनी ने 5 सितंबर को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फाइल कर दिया। सुप्रीम केमिकल गुजरात की कंपनी है, जो स्पेशियलिटी केमिकल बनाती है। कंपनी आईपीओ में सिर्फ नए शेयर इश्यू करेगी। इसका मतलबप है कि इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल नहीं होगा।

प्री-आईपीओ राउंड में 99 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान

Supreet Chemical प्री-आईपीओ राउंड में इनवेस्टर्स से 99 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने कहा है कि अगर प्री-आईपीओ राउंड में वह यह रकम जुटा लेती है तो आईपीओ में वह इतना ही कम अमाउंट जुटाएगी। कंपनी आईपीओ से हासिल 310 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी 4 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए करेगी। 65 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। बाकी पैसे का इस्तेमाल वह सामान्य कारोबारी जरूरतें पूरी करने के लिए करेगी।

कंपनी पर 203 करोड़ रुपये का कर्ज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें