Get App

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के IPO का ₹98-103 पर तय हुआ प्राइस बैंड, 10 सितंबर को खुलेगा इश्यू

Urban Company IPO: गुरुग्राम बेस्ड अर्बन कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल ₹1,900 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसमें ₹472 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा निवेशक OFS के माध्यम से ₹1,428 करोड़ के शेयर बेचेंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 4:36 PM
Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के IPO का ₹98-103 पर तय हुआ प्राइस बैंड, 10 सितंबर को खुलेगा इश्यू
अर्बन कंपनी एक टेक्नोलॉजी-बेस्ड ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो घर और ब्यूटी से जुड़ी सर्विसेज प्रदान करती है

Urban Company IPO: मोबाइल ऐप बेस्ड ब्यूटी और होम सर्विसेज प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी ने अपने आगामी ₹1,900 करोड़ के IPO के लिए प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति शेयर तय कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि यह आईपीओ 10 से 12 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बोली 9 सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगी।

अर्बन कंपनी के आईपीओ का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए और बाकी 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया है।

आईपीओ की पूरी जानकारी

गुरुग्राम बेस्ड अर्बन कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल ₹1,900 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसमें ₹472 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से ₹1,428 करोड़ के शेयर बेचेंगे। ओएफएस के तहत, एक्सेल इंडिया, एलिवेशन कैपिटल, बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स लिमिटेड, इंटरनेट फंड V Pte. Ltd और VYC11 Ltd. अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें