Abril Paper IPO Listing: अलग-अलग मोटाई और आकार के कागज बनाने वाली अबरिल पेपर टेक के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर 20% के भारी डिस्काउंट के साथ एंट्री हुई और 24% तक घाटे में चल गए। इसके आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने ताबड़तोड़ पैसे लगाए थे और उनके दम पर इसे 11 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹61 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹48.80 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही 20% घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर और नीचे गए। टूटकर यह ₹46.37 (Abril Paper Share Price) पर आ गया। हालांकि फिर शेयरों ने रिकवरी की और यह ₹51.24 तक पहुंचा। हालांकि मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में यह ₹49.38 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 19.05% घाटे में हैं।