RBI Monetary Policy : भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने बुधवार, 1 अक्टूबर को रेपो दर को 5.50 प्रतिशत पर बरकरार रखते हुए पॉलिसी पर तटस्थ रुख बनाए रखने का फैसला लिया। इस साल की शुरुआत में कुल 100 बेसिस प्वाइंट की तीन कटौतियों के बाद यह लगातार दूसरा विराम है। दर निर्धारण के साथ ही, आरबीआई ने इस वित्त वर्ष के लिए अपने महंगाई के पूर्वानुमान को घटाकर 2.6 प्रतिशत कर दिया। इसके साथ अमेरिकी टैरिफ और खराब ग्लोबल परिस्थितियों के कारण निर्यात पर पड़ने वाले प्रभाव की चेतावनी के बावजूद जीडीपी ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है।