NBFC stocks : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा इंफ्रा सेक्टर के फाइनेंसिंग नियमों को आसान बनाने के लिए किए गए बदलावों की घोषणा के बाद बुधवार को हुडको (HUDCO), इरेडा (IREDA), पीएफसी (PFC) और आरईसी (REC) जैसे गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (non-banking finance companies)के शेयरों में 3-5 फीसदी की तेजी आई है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने अक्टूबर की मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा है कि चालू और हाई क्वालिटी वाली इंफ्रा प्रोजेक्टस को दिए जाने वाले एनबीएफसी लेन पर रिस्क वेटेज कम किया जाएगा, जिससे इस सेक्टर के कर्ज की लागत कम करने में मदद मिलेगी।