Sugs Lloyd IPO Listing: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी सुग्स लॉयड के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर सुस्त एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 3 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹123 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹119.90 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही 2.52% घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹125.85 (Sugs Lloyd Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 2.32% मुनाफे में हैं।