Market today : उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी आज एक रेंज में घूम रहा है। निचले स्तरों से 125 अंकों की रिकवरी के साथ निफ्टी 24750 के करीब कारोबार कर रहा है। RIL, M&M और भारती ने निफ्टी को सहारा दिया है। बैंक निफ्टी में भी सुधार देखने को मिल रहा है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। FMCG और IT शेयरों ने बाजार में सबसे ज्यादा दबाव बनाया है। दोनों सेक्टर इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा फिसले हैं। VBL तीन परसेंट से ज्यादा फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना है। वहीं कैपिटल मार्केट और ऑटो शेयरों में अच्छी रफ्तार देखने को मिल रही है। नुवामा की बुलिश रिपोर्ट के दम पर BSE का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछला है।