Teachers Day Special : टीचर्स डे के मौके पर मार्केट गुरुओं के सुझाए ये सुपरहिट स्टॉक्स चमका सकते हैं अपनी किस्मत

Special stock picks : बजाज फाइनेंस में नरेंद्र सोलंकी की 1,045 रुपए के लक्ष्य लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि GST रिफॉर्म का कंज्यूमर ड्यूरेबल को बड़ा फायदा होगा। मयूरेश जोशी की APOLLO HOSPITALS में 9500 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 2:27 PM
Story continues below Advertisement
मयूरेश जोशी की LEMON TREE HOTELS में 205 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि सभी होटल प्रॉपर्टी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है

Teachers Day Special stock picks : टीचर्स डे मौके पर हम मार्केट में सफल पोर्टफोलियो बनाने का गुरू सीखा रहे हैं। वैसे बाजार से बड़ा टीचर कोई नहीं है। मार्केट के सिखाने और दंडित करने का अपना तरीका है। ये केवल उन स्टूडेंट को रिवॉर्ड करता है जिनमें धैर्य और अनुशासन है। मार्केट में सिर्फ लायक लोगों की पूछ होती है। इस मुश्किल भरे मार्केट में निवेशकों का मार्गदर्शन करने के लिए हमारे साथ दो खास मेहमान Marketsmithindia के मयूरेश जोशी और आनंद राठी शेयर के नरेंद्र सोलंकी हैं। ये बाजार से मिली सीख को निवेशकों के साथ शेयर करेंगे। इनके गुरु मंत्र आपके पोर्टफोलियो का अंधेरा दूर करेंगे।

नरेंद्र सोलंकी की पसंद

BAJAJ FINANCE (CMP- 935, TP-1,045): बजाज फाइनेंस में नरेंद्र सोलंकी की 1,045 रुपए के लक्ष्य लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि GST रिफॉर्म का कंज्यूमर ड्यूरेबल को बड़ा फायदा होगा। लागत और लोन EMI घटने से मांग को बूस्ट मिलेगा। कंपनी का कंज्यूमर ड्यूरेबल, व्हीकल और इंश्योरेंस में बड़ा एक्सपोजर है। उसको इसका फायदा मिलेगा।


KAYNES TECH (CMP-6,800, TP-7,200) : कंपनी की साणंद स्थित OSAT उत्पादन इकाई दिसंबर 2025 तक शुरू होने वाली है, जो केन्स के लिए घरेलू स्तर पर सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग सेवाओं में प्रवेश करने के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी। इसके साथ ही ट्राइडेंट टेकलैब्स की सहायक कंपनी टेकलैब्स सेमीकंडक्टर ने 2 सितंबर,2025 को केन्स सेमीकॉन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी टेकलैब्स की सेमीकंडक्टर डिज़ाइन और सिस्टम सेवाओं को केन्स की उत्पादन विशेषता के साथ जोड़ेगी ताकि संपूर्ण समाधान प्रदान किए जा सकें। इस सहयोग का उद्देश्य भारत को एक ग्लोबल सेमीकंडक्टर हब बनाने के सरकार के उद्देश्य के अनुरूप भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मजबूत करना है। इस स्टॉक में नरेंद्र सोलंकी की 7,200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।

MARICO LTD (CMP-730, TP-850): नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि काफी FMCG प्रोडक्ट पर GST घटा है। हेयर ऑयल, शैंपू, साबुन, टूथपेस्ट, चॉकलेट पर भी GST घटा है। कंपनी के कोर प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की कीमतें घटी हैं। इससे कंपनी के मार्जिन बढ़ेंगे और वॉल्यूम सुधरेंगे। इस स्टॉक में भी नरेंद्र सोलंकी की 850 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।

मयूरेश जोशी की पसंद

APOLLO HOSPITALS (CMP 7900 TGT 9500) : मयूरेश जोशी की APOLLO HOSPITALS में 9500 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि कोर हॉस्पिटल कारोबार में जोरदार ग्रोथ देखने को मिल ही है। फार्मेसी कारोबार भी अच्छा कर रहा है। क्रिटिकल ड्रग्स और मेडिकल इक्विपमेंट पर GST घटा है। GST घटना कंपनी के लिए पॉजिटिव है।

Teachers Day Special : टीचर्स डे के मौके पर मार्केट गुरुओं से जानें बाजार में टॉपर बनने का फॉर्मूला

LEMON TREE HOTELS (CMP 170 TGT 205) : मयूरेश जोशी की LEMON TREE HOTELS में 205 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि सभी होटल प्रॉपर्टी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। होटल प्रॉपर्टी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। आगे मार्जिन सुधरेंगे। 7500 तक के होटल रूम पर अब सिर्फ 5 फीसदी GST लगेगा। GST घटने से आगे नतीजे में सुधार दिखेगा।

UNO MINDA - ( CMP 1280 TGT TGT 1550) : मयूरेश जोशी की UNO MINDA में 1550 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत है। GST कटौती से कार डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी की बैलेंसशीट भी काफी मजबूत है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 05, 2025 2:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।