Teachers Day Special : टीचर्स डे स्पेशल पर सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल और COMPLETE CIRCLE के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा ने ट्रेडरों और निवेशकों के साथ अपने खास गुरुमंत्र शेयर किए। अनुज सिंघल की ट्रेडरों को सलाह है कि सबसे पहला स्क्रीन को रिस्पेक्ट करें। स्क्रीन गलत नहीं बोलती है। अगर मार्केट में आप एक व्यू लेकर आए हैं कि अच्छी खबर है इसके दम पर कोई स्टॉक चलना चाहिए, लेकिन अगर स्टॉक गिर रहा है तो कुछ गड़बड़ है।
दूसरा मंत्र ये है कि रिटेल के लिए स्टॉप लॉस बहुत जरूरी है। बहुत लोग कहते हैं कि स्टॉप लॉस मतलब श्योर लॉस। लेकिन स्टॉप लॉस लगाएं। हां लॉजिकल स्टॉप लॉस लगाएं, मॉनिटरी स्टॉप लॉस नहीं। तीसरा गुरुमंत्र ये है कि प्रॉफिट को कैरी करें और लॉस को कट करें। चौथा मार्केट को कभी भी कसीनो ना बनाएं। इसे एक खेल का मैदान समझें।
पांचवा मंत्र ये है कि मार्केट में हमेशा बड़े ट्रेंड के साथ रहें। अगर आप बड़े ट्रेंड में और अगर आप किसी दिन गलत भी पड़ेंगे तो अगले दिन मार्केट आपको बचा लेगा। यह समझना बहुत जरूरी होता है। छठा मंत्र ये है कि संदिग्ध प्रोमोटर वाली कंपनियों से दूर रहें। जो प्रमोटर आपका पैसा बनाने से ज्यादा अपना पैसा बनाने में इंटरेस्टेड है उसकी कंपनी से दूर रहें। चाहे किसी भी वैल्यू्यूएशन पे मिले, चाहे कूड़े के भाव पे मिल रही हो, ऐसी कंपनी से दूर रहें। सातवां मंत्र ये है कि चैरिटी जरूर करें। लेकिन यह एक ऐसी चीज है जो आपको अपनी इनकम से तो करनी चाहिए लेकिन ट्रेडिंग इनकम से तो बिल्कुल करनी चाहिए।
गुरमीत चड्ढा ने अपने मार्केट मंत्र बताते हुए कहा कि हमें अपनी वर्तमान जरूरतों और निवेश में संतुलन बना कर चलने की जरूर है। पुरानी पीढ़ी की ओवर इन्वेस्टिंग का आदत से भी बचने की जरूरत है। दूसरा बड़ा मैसेज ये है कि लोन ले कर शॉर्ट टर्म कंजम्प्शन ना करें। आप अगर लोन ले रहे हैं तो एप्रिशिएटिंग एसेट के लिए लोन ले। यानी ऐसे चीज के लिए लोन लें जो बहुत जरूरी हो और जिसके भाव आगे बढ़े। लोन ले कर ट्रेवल करना या गैजेट्स खरीदना गलत है। ये एक कर्ज का जाल है। जब आप एक बार ये डेप्ट ट्रैप में फंस जाते हैं तो इससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है।