Get App

RIL Shares: रिलायंस के शेयरों में 23% तक की आ सकती है तेजी, जेफरीज ने बताई दो बड़ी वजहें

Reliance Industries Shares: देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 5 सितंबर को 1 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने रिलायंस के शेयरों पर अपनी 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 2:43 PM
RIL Shares: रिलायंस के शेयरों में 23% तक की आ सकती है तेजी, जेफरीज ने बताई दो बड़ी वजहें
RIL Shares: जेफरीज ने रिलायंस जियो के IPO भी एक अहम ट्रिगर बताया गया है

Reliance Industries Shares: देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 5 सितंबर को 1 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसने रिलायंस के शेयरों पर अपनी 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 23 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है।

जेफरीज ने अपने रिपोर्ट में कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस और रिलायंस जियो के आईपीओ को दो अहम ट्रिगर बताया है। जेफरीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) कारोबार वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 15% बढ़ा है, जबकि पूरे साल का अनुमान सिर्फ 8% रखा गया था। यह उछाल ऑटो फ्यूल्स की मजबूती के चलते आया है। वहीं रूसी क्रूड से होने वाला फायदा काफी सीमित बताया गया है, जो FY27 के कंसॉलिडेटेड EBITDA का सिर्फ 2.1% होगा।

रिपोर्ट में रिलायंस जियो को भी एक अहम ट्रिगर बताया गया है। जेफरीज का मानना है कि जियो का प्रस्तावित IPO शॉर्ट-टर्म में टैरिफ पर असर डाल सकता है। लेकिन लंबी अवधि में यह रिलायंस की डबल-डिजिट EBITDA ग्रोथ को सपोर्ट करेगा और कंपनी के वैल्युएशन मल्टीपल्स (EV/EBITDA) में बड़ा सुधार ला सकता है।

रिलायंस जियो इंफोकॉम, रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम यूनिट है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 29 अगस्त को आोजित सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में ऐलान किया कि जियो का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) साल 2026 की पहला छमाही में आ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें