Get App

1 साल में 485% से 12553% तक रिटर्न! अब RRP Semiconductor समेत इन 9 स्टॉक्स पर BSE की सख्ती

BSE ने RRP Semiconductors समेत 9 कंपनियों के स्टॉक्स पर सख्त निगरानी लगाई है। इन सभी स्टॉक्स ने 1 साल में 485% से 12,553% तक असामान्य रिटर्न दिया है। अब ये स्टॉक्स हफ्ते में सिर्फ एक दिन ट्रेड कर सकेंगे। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 3:03 PM
1 साल में 485% से 12553% तक रिटर्न! अब RRP Semiconductor समेत इन 9 स्टॉक्स पर BSE की सख्ती
RRP Semiconductors ने बीते 1 साल में 12,553.71% का असामान्य रिटर्न दिया है।

BSE ने नौ स्टॉक्स पर नए सर्विलांस उपाय लागू किए हैं। इसका मकसद बाजार में अनियमित तेजी को रोकना है। इन स्टॉक्स में RRP Semiconductors भी शामिल है, जिसकी कीमत दिसंबर 2024 में ₹96 से बढ़कर अब ₹11,784 हो गई है। इसने बीते 1 साल में 12,553.71% का असामान्य रिटर्न दिया है। इसका PE रेशियो 2470 है और बुक वैल्यू सिर्फ ₹12 है। यह स्टॉक हाल ही में ESM फ्रेमवर्क में भी डाला गया था।

10 नवंबर से लागू होंगे नए नियम

BSE ने कहा कि बाजार की पारदर्शिता बनाए रखने और अत्यधिक प्राइस मूवमेंट को रोकने के लिए अतिरिक्त निगरानी की जरूरत है। नई व्यवस्था 10 नवंबर 2025 से लागू होगी और यह सिर्फ BSE पर लिस्टेड इन ग्रुप्स पर लागू होगी: X, XT, Z, ZP, ZY और Y।

ये नियम सभी कंपनियों के लिए नहीं हैं। सिर्फ उन कंपनियों पर लागू होंगे जो BSE के लो-लिक्विडिटी या हाई-रिस्क कैटेगरी वाले ग्रुप्स में आती हैं। ये ग्रुप सामान्यत: उन कंपनियों के लिए होते हैं, जिनमें ट्रेडिंग कम होती है, कॉरपोरेट गवर्नेंस का रिस्क ज्यादा होता है,या जिनका शेयर व्यवहार असामान्य रूप से उतार-चढ़ाव वाला होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें