BSE ने नौ स्टॉक्स पर नए सर्विलांस उपाय लागू किए हैं। इसका मकसद बाजार में अनियमित तेजी को रोकना है। इन स्टॉक्स में RRP Semiconductors भी शामिल है, जिसकी कीमत दिसंबर 2024 में ₹96 से बढ़कर अब ₹11,784 हो गई है। इसने बीते 1 साल में 12,553.71% का असामान्य रिटर्न दिया है। इसका PE रेशियो 2470 है और बुक वैल्यू सिर्फ ₹12 है। यह स्टॉक हाल ही में ESM फ्रेमवर्क में भी डाला गया था।