खाना पकाते समय बर्तन जल जाना लगभग हर रसोई की आम परेशानी है। इससे न केवल बर्तनों की चमक खो जाती है बल्कि कई बार वे दोबारा इस्तेमाल करने लायक भी नहीं लगते। लोग इन्हें साफ करने के लिए तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स और रसायनों का सहारा लेते हैं, लेकिन अक्सर अपेक्षित नतीजे नहीं मिलते। ऐसे में आपकी रसोई में मौजूद प्याज ही इस समस्या का आसान और किफायती समाधान बन सकती है। प्याज का इस्तेमाल केवल स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि बर्तनों की सफाई के लिए भी बेहद कारगर है।