Get App

Tips and Tricks: जले हुए बर्तन अब नहीं बनेंगे सिरदर्द, प्याज से ऐसे करें आसान सफाई

Tips and Tricks: रसोई में खाना बनाते समय बर्तन जल जाना आम बात है। ऐसे बर्तनों को साफ करने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन परिणाम अक्सर संतोषजनक नहीं होते। इस समस्या का सस्ता और असरदार उपाय आपकी रसोई में ही मौजूद है प्याज, जो जले हुए बर्तनों को आसानी से साफ कर चमका सकती है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 9:02 AM
Tips and Tricks: जले हुए बर्तन अब नहीं बनेंगे सिरदर्द, प्याज से ऐसे करें आसान सफाई
Tips and Tricks: जिद्दी दागों से परेशान हैं? तो बेकिंग सोडा और प्याज का कॉम्बिनेशन ट्राई करें।

खाना पकाते समय बर्तन जल जाना लगभग हर रसोई की आम परेशानी है। इससे न केवल बर्तनों की चमक खो जाती है बल्कि कई बार वे दोबारा इस्तेमाल करने लायक भी नहीं लगते। लोग इन्हें साफ करने के लिए तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स और रसायनों का सहारा लेते हैं, लेकिन अक्सर अपेक्षित नतीजे नहीं मिलते। ऐसे में आपकी रसोई में मौजूद प्याज ही इस समस्या का आसान और किफायती समाधान बन सकती है। प्याज का इस्तेमाल केवल स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि बर्तनों की सफाई के लिए भी बेहद कारगर है।

इसमें मौजूद प्राकृतिक एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुण जले हुए बर्तनों से कालापन हटाने, जिद्दी दाग साफ करने और उनमें जमी बदबू को खत्म करने में मदद करते हैं। खास बात ये है कि इस उपाय में किसी तरह के हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल नहीं होता, जिससे ये सुरक्षित और पर्यावरण के लिए भी अनुकूल साबित होता है।

प्याज और सिरके से हटेगा काला पन

अगर आपका बर्तन लंबे समय से जला पड़ा है, तो प्याज और सिरका मिलकर इसे चमका सकते हैं। आधा कप प्याज का रस निकालकर उसमें आधा कप सिरका डालें और इसे बर्तन में 15–20 मिनट तक छोड़ दें। बाद में स्क्रबर से रगड़ें, जले हुए निशान और कालापन आसानी से निकल जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें