Get App

Brazil Permanent Residency: ब्राजील में भारतीयों के लिए पर्मानेंट रेसिडेंसी का मौका वो भी सिर्फ 27,000 रुपये में, ऐसे करें आवेदन

Brazil Permanent Residency : ब्राजील अब विदेशियों को स्थायी निवास (पर्मानेंट रेसिडेंसी) का मौका दे रहा है, जिसमें भारतीय भी आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत, देश में निरंतर रहने, काम करने और पढ़ाई करने की सुविधा मिलती है। यह योजना उन लोगों के लिए अच्छी है जो ब्राजील में बसना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी योग्यता और नियम हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 12:11 PM
Brazil Permanent Residency: ब्राजील में भारतीयों के लिए पर्मानेंट रेसिडेंसी का मौका वो भी सिर्फ 27,000 रुपये में, ऐसे करें आवेदन

ब्राजील अपनी खूबसूरती और समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है, लेकिन अब यह देश उन लोगों के लिए भी एक बेहतर विकल्प बन गया है, जो विदेश में रहने, काम करने और पढ़ाई करने के इच्छुक हैं। ब्राजील में परमानेंट रेजिडेंसी (स्थायी निवास) का प्रोग्राम लॉन्च हुआ है, जिसकी लागत भारत में लगभग 27,000 रुपये के आसपास है, और भारतीय नागरिक भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्थायी निवास के लिए ब्राजील में कई रास्ते हैं। सबसे सामान्य तरीका है ब्राजील में किसी व्यवसाय या अचल संपत्ति में निवेश करना। इसके अलावा, अगर किसी की ब्राजील में नौकरी हो और वह नौकरी पर टिके रहे तो भी स्थायी निवास मिल सकता है। शादी के जरिए या ब्राजील में बच्चे के जरिए भी निवास पाने का मौका होता है। रिटायरमेंट के बाद अगर आप नियमित पेंशन प्राप्त करते हैं तो भी आवेदन किया जा सकता है। कुल मिलाकर, जिनके पास प्रति माह करीब 2,000 अमेरिकी डॉलर की आमदनी होती है, वे अस्थायी निवास के पात्र बन सकते हैं, जिसे बाद में स्थायी निवास में बदला जा सकता है।

स्थायी निवास के लिए आवेदन करने वाले को कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे वैध पासपोर्ट, पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट, कानूनी प्रवेश और रहने के प्रमाण, रोजगार या निवेश संबंधी दस्तावेज आदि जमा करने होते हैं। इसके अलावा, निवास की स्थिति बनाए रखने के लिए ब्राजील से लगातार दो साल से ज्यादा समय तक बाहर नहीं रहना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया सरल है। पहले संबंधित वीजा के लिए निवेश या रोजगार के अनुसार दस्तावेज तैयार करना होता है। फिर ऑनलाइन या ब्राजील के दूतावास में आवेदन जमा करना होता है। आवेदन शुल्क लगभग 100 से 300 डॉलर तक होता है। आवेदन के स्वीकार होने के बाद, आवेदक को ब्राजील की संघीय पुलिस से स्थायी निवास का आईडी कार्ड मिलता है। कुल प्रक्रिया में लगभग 4-6 महीने का समय लग सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें