Get App

ट्रंप के साथ बैठक रही बेनतीजा, अमेरिका में सरकारी शटडाउन तय! रिपब्लिकन-डेमोक्रेट्स एक-दूसरे को बता रहे जिम्मेदार

US Shutdown: शटडाउन को लेकर दोनों पक्षों के बीच गतिरोध का मुख्य कारण स्टॉपगैप बिल की शर्तों पर असहमति है। एक ओर रिपब्लिकन चाहते हैं कि सरकार को नवंबर के अंत तक चालू रखने के लिए मौजूदा फंडिंग स्तर पर एक 'क्लीन' बिल पास हो, जिसमें कोई एक्सट्रा शर्त न हो

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 9:10 AM
ट्रंप के साथ बैठक रही बेनतीजा, अमेरिका में सरकारी शटडाउन तय! रिपब्लिकन-डेमोक्रेट्स एक-दूसरे को बता रहे जिम्मेदार
डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन दोनों ही पक्ष अब खुले तौर पर एक-दूसरे पर सरकारी कामकाज ठप्प करने का दोष मढ़ रहे हैं

US Shutdown: अमेरिका में संघीय सरकार पर शटडाउन का खतरा मंडरा रहा है। यह खतरा सोमवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच हुई उच्च-स्तरीय बैठक के बाद और भी गहरा गया है। बिना फंडिंग डील के बुधवार से शटडाउन शुरू हो जाएगा, लेकिन दोनों पक्ष अभी भी समाधान से बहुत दूर हैं। बैठक के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने तो सीधे कह दिया कि 'हम शटडाउन की ओर बढ़ रहे हैं, क्योंकि डेमोक्रेट्स सही काम नहीं करेंगे।' वहीं, डेमोक्रेटिक नेता ने भी माना कि दोनों पक्षों के बीच 'बहुत बड़े मतभेद' बने हुए हैं। दोनों ही पक्ष अब खुले तौर पर एक-दूसरे पर सरकारी कामकाज ठप्प करने का दोष मढ़ रहे हैं।

प्रमुख मांगों पर हो रहा गतिरोध

शटडाउन को लेकर दोनों पक्षों के बीच गतिरोध का मुख्य कारण स्टॉपगैप बिल (अस्थायी फंडिंग बिल, जिसे 'कंटीन्यूइंग रेजोल्यूशन' या CR कहते हैं) की शर्तों पर असहमति है। एक ओर रिपब्लिकन चाहते हैं कि सरकार को नवंबर के अंत तक चालू रखने के लिए मौजूदा फंडिंग स्तर पर एक 'क्लीन' बिल पास हो, जिसमें कोई एक्सट्रा शर्त न हो। दूसरी ओर डेमोक्रेट्स मांग कर रहे हैं कि इस CR में कुछ प्रमुख उपायों के लिए फंडिंग शामिल हो, खासकर ओबामाकेयर टैक्स क्रेडिट के विस्तार की मांग, जो साल के अंत में समाप्त होने वाले हैं।

दोनों गुटों में चल रही आर-पार की लड़ाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें