Get App

Rajasthan: राजस्थान घूमने का कर रहे हैं प्लान? इन कल्चरल प्रोग्राम में जरूर हो शामिल

Rajasthan: राजस्थान की खूबसूरती सिर्फ टूरिस्ट प्लेस में ही नहीं बल्कि गांवों, रेगिस्तानी कस्बों, मेलों और पुराने किलों में भी दिखती है। यहां के त्योहारों में शामिल होकर आप खुद को इससे जुड़ा हुआ फील करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 9:16 PM
Rajasthan: राजस्थान घूमने का कर रहे हैं प्लान? इन कल्चरल प्रोग्राम में जरूर हो शामिल
आइए जानते हैं इन जगहों और फेस्टिवल के बारे में (Photo: Canva)

Rajasthan: राजस्थान शहर अपने खूबसूरती और शानदार नजारों के लिए जाना जाता है। राजस्थान की असली खूबसूरती सिर्फ टूरिस्ट प्लेस में ही नहीं बल्कि यहां कि गांवों की गलियों, रेगिस्तानी कस्बों, मेलों और प्राचीन किलों में भी बसती है। यहां के त्योहार सिर्फ देखने में ही नहीं बल्कि इसे आप खुद को कनेक्ट कर सकते हैं। राजस्थान की कलरफुल गीत, जोशीले नृत्य, धार्मिक रस्में और हस्तशिल्प इन उत्सवों को और खास बना देते हैं। अगर आप राजस्थान की संस्कृति को करीब से जानना चाहते हैं, तो यहां के मेलों में घूमना, यहां के खानें और शिल्प की कार्यशालाओं में शामिल होना बेहतरीन तरीका है।

सिंगिंग सैंड्स हेरिटेज फेस्टिवल

इस अक्टूबर में 275 साल पुराना डुंडलोद किला एक बार फिर सिंगिंग सैंड्स हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन करेगा। दो दिन चलने वाला ये उत्सव लोक संगीत, कहानियों, हवेली भ्रमण, शिल्प प्रदर्शन और घुड़सवारी सब कुछ देखने को मिलता है। यहां लोग मोरचंग, भपंग, नगाड़ा और खड़ताल जैसे वाद्ययंत्र सीख सकते हैं। मारवाड़ी घोड़ा फार्म और हवेली संग्रहालय घूमने के बाद, शाम को खुले आसमान तले होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम इस अनुभव को और यादगार बना देते हैं।

कुंभलगढ़ महोत्सव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें