Rajasthan: राजस्थान शहर अपने खूबसूरती और शानदार नजारों के लिए जाना जाता है। राजस्थान की असली खूबसूरती सिर्फ टूरिस्ट प्लेस में ही नहीं बल्कि यहां कि गांवों की गलियों, रेगिस्तानी कस्बों, मेलों और प्राचीन किलों में भी बसती है। यहां के त्योहार सिर्फ देखने में ही नहीं बल्कि इसे आप खुद को कनेक्ट कर सकते हैं। राजस्थान की कलरफुल गीत, जोशीले नृत्य, धार्मिक रस्में और हस्तशिल्प इन उत्सवों को और खास बना देते हैं। अगर आप राजस्थान की संस्कृति को करीब से जानना चाहते हैं, तो यहां के मेलों में घूमना, यहां के खानें और शिल्प की कार्यशालाओं में शामिल होना बेहतरीन तरीका है।