Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार, ट्रंप ने दी फर्नीचर पर टैरिफ लगाने की धमकी

Global Market: न्यूयॉर्क फेड चीफ जॉन विलियम्स ने कहा कि महंगाई का खतरा कुछ कम हुआ है लेकिन लेबर मार्केट पर रिस्क बढ़ा है। वहीं, दूसरे फेड अधिकारियों ने दरों में कटौती को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी।। चक शूमर ने कहा कि ट्रंप ने पहली बार डेमोक्रेट्स की बात सुनी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 9:40 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार, ट्रंप ने दी फर्नीचर पर टैरिफ लगाने की धमकी
न्यूयॉर्क फेड चीफ जॉन विलियम्स ने कहा कि महंगाई का खतरा कुछ कम हुआ है लेकिन लेबर मार्केट पर रिस्क बढ़ा है।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया भी मिलीजुली चाल देखने को मिल रही है। वहीं ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली के बावजूद अमेरिकी INDICES हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे ।

अमेरिकी बाजार

कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। नैस्डेक दिन की ऊंचाई से 110 अंक गिरकर बंद हुआ। कल डाओ जोंस में निचले स्तरों से रिकवरी दिखी। NVIDIA, टेक शेयरों के सपोर्ट से रिकवरी आई। वॉल स्ट्रीट इंडेक्स सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 68.78 अंक या 0.15% बढ़कर 46,316.07 पर, एसएंडपी 500 17.51 ​​अंक या 0.26% बढ़कर 6,661.21 पर और नैस्डैक कंपोजिट 107.09 अंक या 0.48% बढ़कर 22,591.15 पर पहुंच गया।

अजीबो-गरीब टैरिफ की धमकी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें