
8th Central Pay Commission: केंद्र सरकार ने हाल ही में 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) को मंजूरी दे दी है। इससे करीब 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 70 लाख से ज्यादा पेंशनरों के लिए वेतन बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है। ये आयोग 18 महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगा। ऐसी उम्मीद है कि कर्मचारियों की सैलरी में साल 2027 तक बढ़ोतरी हो पाएगी। यहां जानिये कैसा हो सकता है 8वें वेतन आयोग में सैलरी स्ट्रक्चर।
आयोग का स्ट्रक्चर
8वां वेतन आयोग एक अस्थायी निकाय होगा, जिसमें एक अध्यक्ष, एक पार्ट-टाइम सदस्य और एक सदस्य-सचिव होंगे। इसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) रंजन देसाई करेंगी। आयोग अपनी रिपोर्ट 18 महीनों के अंदर देगा। जरूरत पड़ने पर यह अंतरिम रिपोर्ट (interim report) भी भेज सकता है।
आयोग किन बातों पर करेगा विचार
देश की आर्थिक स्थिति और वित्तीय अनुशासन की आवश्यकता।
विकास और जनकल्याण के लिए संसाधनों की उपलब्धता।
बिना योगदान वाले पेंशन योजनाओं का बोझ।
राज्यों की वित्तीय स्थिति, क्योंकि राज्य भी केंद्र की सिफारिशों को अपनाते हैं।
पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की सैलरी और पर्क्स की तुलना की जाएगी।
फिटमेंट फैक्टर: वेतन बढ़ोतरी का आधार
8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) सबसे अहम भूमिका निभाएगा। यह एक मल्टीप्लायर होता है, जिसके आधार पर कर्मचारियों के बेसिक पे में बढ़ोतरी तय की जाती है। अनुमानों के मुताबिक, यह 1.8 से 2.57 के बीच रह सकता है।
अगर फिटमेंट फैक्टर 1.8 तय होता है, तो..
लेवल 1 (18,000 रुपये बेसिक पे) - 32,400 रुपये
लेवल 2 (19,900 रुपये बेसिक पे) - 35,820 रुपये
लेवल 3 (21,700 रुपये बेसिक पे) - 39,060 रुपये
अगर फिटमेंट फैक्टर 2.46 तय होता है, तो
लेवल 1 - 44,280 रुपये
लेवल 2 - 48,954 रुपये
लेवल 3 - 53,382 रुपये
अगर फिटमेंट फैक्टर 2.57 तय होता है, तो
लेवल 1 - 46,260 रुपये
लेवल 2 - 51,143 रुपये
लेवल 3 - 55,769 रुपये
यानि, नए वेतन आयोग से 80% से लेकर 157% तक वेतन में बढ़ोतरी संभव है।
भत्तों में भी होगा बदलाव
8वें वेतन आयोग के लागू होते ही महंगाई भत्ता (DA) मौजूदा बेसिक पे में जुड़ जाएगा। इसके साथ ही हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और ट्रैवल अलाउंस (TA) की भी नई कैलकुलेशन की जाएगी।
पेंशन सुधार भी होंगे
पेंशनर्स के लिए भी आयोग राहत लाएगा। पेंशन अमाउंट बढ़ेगी और पेंशन पेमेंट में समानता पर भी ध्यान दिया जाएगा। समय पर पेंशन देने की सिस्टम को और आसान बनाया जाएगा।
नया पे मैट्रिक्स
नए वेतन आयोग के तहत एक रिवाइज पे मैट्रिक्स (Pay Matrix) लाया जाएगा, जिससे कर्मचारियों के सैलरी ग्रेड और इंक्रीमेंट स्ट्रक्चर को समझना आसान होगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।