Get App

सफाई करने के बाद भी फोन की स्क्रीन क्यों हो जाती है खराब? जानें इसके पीछे की वजह

आज के समय में लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है। और इसका यूज दिन में कई बार किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन का ज्यादा यूज करने से आपके मोबाइल की स्क्रीन उतनी स्मूथ और चमकदार नहीं रह जाती जितनी वह शुरू में थी।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 12:24 PM
सफाई करने के बाद भी फोन की स्क्रीन क्यों हो जाती है खराब? जानें इसके पीछे की वजह
सफाई करने के बाद भी फोन की स्क्रीन क्यों हो जाती है खराब? जानें इसके पीछे की वजह

आज के समय में लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है। और इसका यूज दिन में कई बार किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन का ज्यादा यूज करने से आपके मोबाइल की स्क्रीन उतनी स्मूथ और चमकदार नहीं रह जाती जितनी वह शुरू में थी। बता दें कि समय के साथ, स्मार्टफोन बहुत ज्यादा एडवांस्ड हो गए हैं और पहले से कहीं ज्यादा जबरदस्त एक्सपीरियंस देते हैं। कुछ फोन अब ऐसे डिस्प्ले के साथ आते हैं जो 120Hz तक या उससे भी ज्यादा का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं, जिससे फोन बहुत ज्यादा स्मूथ लगता है, लेकिन यह तो फोन के अंदर की बात हो गई।

अब, अगर हम बाहर की बात करें, तो  ज्यादा यूज की वजह से स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक खास कोटिंग होती है जो समय के साथ खराब हो जाती है। इसे ओलियोफोबिक कोटिंग कहते हैं। अब चलिए हम आपको बताते हैं कि ओपिलयोफोबिक कोटिंग क्या है और फोन जानेंगे स्क्रीन को ज्यादा टच करने से इसे कैसे नुकसान पहुंचता है।

क्या होती है ओलियोफोबिक कोटिंग?

ओलियोफोबिक कोटिंग एक बेहद पतली और ट्रांसपेरेंट लेयर होती है, जो फोन की स्क्रीन को तेल, धूल और फिंगरप्रिंट से बचाती है। इस कोटिंग की वजह से स्क्रीन को छूने पर वह स्मूद एक्सपीरियंस देती है और उस पर दाग या निशान आसानी से नहीं पड़ते। अगर यह लेयर न हो, तो स्क्रीन जल्दी गंदी दिखने लगती है और बार-बार साफ करनी पड़ती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें