भारत के फेस्टिवल ई-कॉमर्स सीजन की शुरुआत जोरदार रही है, अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपने प्रमुख सेल इवेंट्स - द बिग बिलियन डेज (TBBD) और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (GIF) के दौरान रिकॉर्ड ट्रैफिक और जबरदस्त मांग दर्ज की है। GST कटौती, जेन जेड शॉपर्स और हाई-वैल्यू की खरीदारी ने इस सीजन को अब तक का सबसे बड़ा फेस्टिवल सीजन बनाने की नींव रखी है।