Google Nano Banana: क्या आपकों अपने फोन में फोटो एडिट करते समय कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर ऐसा है तो आपके लिए यह खबर अच्छी साबित हो सकती है। जी हां, दरअसल Google ने हाल ही में Gemini ऐप के अंदर Nano Banana नाम का नया एडिटिंग टूल रोल आउट किया है। यह एक प्रकार का AI फोटो एडिटर है, जो आपके प्रॉम्प्ट के अनुसार इमेज को एडिट करता है। जैसे, आपको बैकग्राउंड ब्लर करना है, किसी को फोटो से हटाना है या ब्लैक-एंड-व्हाइट पिक्चर में कलर डालना है? तो बस प्रॉम्प्ट टाइप कीजिए और Nano Banana काम कर देगा। कई लोग इसे फोटोशॉप-किलर तक बोलते हैं।