Get App

फोटोशॉप को टक्कर देगा Google का ये नया फीचर, बस प्रॉम्प्ट देते ही इमेज कर देगा एडिट

Google Nano Banana: क्या आपकों अपने फोन में फोटो एडिट करते समय कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर ऐसा है तो आपके लिए यह खबर अच्छी साबित हो सकती है। जी हां, दरअसल Google ने हाल ही में Gemini ऐप के अंदर Nano Banana नाम का नया एडिटिंग टूल रोल आउट किया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 12:43 PM
फोटोशॉप को टक्कर देगा Google का ये नया फीचर, बस प्रॉम्प्ट देते ही इमेज कर देगा एडिट
फोटोशॉप को टक्कर देगा Google का ये नया फीचर, बस प्रॉम्प्ट देते ही इमेज कर देगा एडिट

Google Nano Banana: क्या आपकों अपने फोन में फोटो एडिट करते समय कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर ऐसा है तो आपके लिए यह खबर अच्छी साबित हो सकती है। जी हां, दरअसल Google ने हाल ही में Gemini ऐप के अंदर Nano Banana नाम का नया एडिटिंग टूल रोल आउट किया है। यह एक प्रकार का AI फोटो एडिटर है, जो आपके प्रॉम्प्ट के अनुसार इमेज को एडिट करता है। जैसे, आपको बैकग्राउंड ब्लर करना है, किसी को फोटो से हटाना है या ब्लैक-एंड-व्हाइट पिक्चर में कलर डालना है? तो बस प्रॉम्प्ट टाइप कीजिए और Nano Banana काम कर देगा। कई लोग इसे फोटोशॉप-किलर तक बोलते हैं।

तस्वीरों को कर सकते हैं मर्ज

जो इसे सबसे अलग बनाता है वो ये है कि ये आपकी इमेज की डिटेल्स को सच में समझता है। यानी ये सिर्फ रैंडम एडिट्स नहीं करता, बल्कि फोटो मर्ज कर सकता है। फर्ज करें कि आप अपनी और अपने पालतू जानवर की तस्वीर को एक ही फ्रेम में देखना चाहते हैं, यह टूल ऐसा कर सकता है। इसका मतलब है कि आप दो अलग तस्वीरों को मिलाकर एक तस्वीर बना सकते हैं, जो देखने में एकदम असली लगती है। साथ ही यह फीचर आपके हिसाब से इमेज का पर्सपेक्टिव बदल सकता है या आपके इंस्ट्रक्शन के हिसाब से कमरे को भी रिस्टाइल कर सकता है।

Nano Banana कई तरीकों से काम आ सकता है। जैसे:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें