आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को लेकर सरकार की महत्वाकांक्षा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ टेक्नोलॉजी के मामले में बड़े बदलाव आने जा रहे हैं बल्कि यह नौकरियों के नए मौकों और इंडस्ट्रियल ग्रोथ के लिए भी अहम होगा। मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आज सेमीकंडक्टर की भूमिका ग्रोथ के लिहाज से उसी तरह से है जैसी 20वीं शताब्दी में स्टील की थी। उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म्स सहित कई दूसरे मसलों के बारे में भी कई अहम बातें बताईं।