Get App

22 सितंबर के बाद स्मार्टफोन और लैपटॉप पर कितनी लगेगी GST, क्या नया iPhone मिलेगा सस्ता?

नए GST सुधारों के बाद टीवी, फ्रिज और एसी जैसे प्रोडक्ट्स सस्ते हो गए हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या स्मार्टफोन और लैपटॉप भी सस्ते होंगे या सिर्फ सेल पर छूट दिखेगी। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 4:55 PM
22 सितंबर के बाद स्मार्टफोन और लैपटॉप पर कितनी लगेगी GST, क्या नया iPhone मिलेगा सस्ता?
अब एप्पल फैन्स की नजरें 9 सितंबर को लॉन्च होने वाले iPhone 17 पर टिकी हैं।

फेस्टिव सीजन से ठीक पहले हुए GST सुधार ने ग्राहकों के बीच खरीदारी का उत्साह काफी बढ़ गया। क्योंकि कई अहम और जरूरी प्रोडक्ट्स अब सस्ते हो गए हैं। सरकार ने बटर जैसे छोटे फूड आइटम से लेकर कार जैसे बड़े प्रोडक्ट्स तक पर टैक्स घटाया गया है। कुछ ऐसी कैटेगरी भी हैं, जिसमें लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी है। लेकिन, वहां जीएसटी दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया।

नए GST स्ट्रक्चर में टीवी, फ्रिज, एसी, डिशवॉशर, वॉशिंग मशीन जैसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और जूसर, हेयर ड्रायर, इलेक्ट्रिक आयरन, फूड ग्राइंडर जैसे छोटे घरेलू उपकरणों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।

लेकिन सबसे अहम कैटेगरी यानी स्मार्टफोन्स पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक खासकर फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट पीरियड का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 22 सितंबर के बाद आईफोन सस्ते होंगे?

स्मार्टफोन पर कितना GST है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें