Get App

भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया RailOne ऐप, एक ही जगह मिलेगी टिकट बुकिंग, ट्रेन और शिकायत की सुविधा

Indian Railway: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए RailOne नाम का एक नया ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप सभी रेलवे सर्विस को एक ही जगह लेकर आया है। यानी, अब टिकट बुकिंग, ट्रेन की जानकारी, शिकायत, फीडबैक या प्लेटफॉर्म टिकट सब कुछ एक ही ऐप से किया जा सकेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 11:00 AM
भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया RailOne ऐप, एक ही जगह मिलेगी टिकट बुकिंग, ट्रेन और शिकायत की सुविधा
Indian Railway: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए RailOne नाम का एक नया ऐप लॉन्च किया है।

Indian Railway: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए RailOne नाम का एक नया ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप सभी रेलवे सर्विस को एक ही जगह लेकर आया है। यानी, अब टिकट बुकिंग, ट्रेन की जानकारी, शिकायत, फीडबैक या प्लेटफॉर्म टिकट सब कुछ एक ही ऐप से किया जा सकेगा।

रेल मंत्रालय के अनुसार, RailOne ऐप में आरक्षित (IRCTC), बिना आरक्षण वाले (UTS), और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग, PNR स्टेटस, ट्रेन ट्रैकिंग, कोच पोजिशन, रेल मदद Rail Madad और ट्रैवल फीडबैक जैसी सभी सर्विस एक ही जगह उपलब्ध होंगी। इसका मकसद है यात्रियों को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की झंझट से राहत देना और एक सहज डिजिटल अनुभव देना।

RailOne ऐप की खास बातें

अब IRCTC Rail Connect, UTS, Rail Madad, eCatering और National Train Enquiry System जैसे अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं होगी। RailOne में ये सभी सर्विस होंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें