अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट नहीं चाहते कि उनका हश्र पूर्व वित्तमंत्री स्टीवन मुनचिन जैसा हो। दरअसल, मुनचिन जब वित्तमंत्री थे तो उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के बतौर राष्ट्रपति पहले कार्यकाल में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पद के लिए जेरोम पॉवेल का चुनाव किया था। यह सेलेक्शन उन पर काफी भारी पड़ा। आज वह उन लोगों में शामिल नहीं हैं, जिन पर ट्रंप भरोसा करते हैं। इसलिए बेसेंट फेड के अगले चेयरमैन के चुनाव में काफी सावधानी बरत रहे हैं।