काठमांडू के मेयर बालेन शाह और पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की के हटने के बाद नेपाल की अंतरिम सरकार की कमान इंजीनियर कुलमान घिसिंग को दी गई है। कुलमान घिसिंग नेपाल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के प्रमुख हैं और उन्हें पूरे देश में बिजली कटौती खत्म करने के लिए जाना जाता है। उन्हें ऐसा साफ-सुथरा और भरोसेमंद नेता माना जाता है, जो अब नए चुनाव होने तक देश का नेतृत्व करेंगे।