Get App

कुलमान घिसिंग संभालेंगे नेपाल की कमान! बालेन शाह और सुशीला कार्की के पीछे हटने के बाद Gen-Z ने इंजीनियर को किया सपोर्ट

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में भ्रष्टाचार विरोधी और सुशासन आंदोलन के तहत "Gen Z" की ओर से यह घोषणा की गई। गुरुवार को आंदोलन ने इसे एक "ऐतिहासिक सफलता" बताया, क्योंकि देश को राजनीतिक बदलाव के दौर से निकालने के लिए एक अंतरिम परिषद बनाने का फैसला लिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 4:13 PM
कुलमान घिसिंग संभालेंगे नेपाल की कमान! बालेन शाह और सुशीला कार्की के पीछे हटने के बाद Gen-Z ने इंजीनियर को किया सपोर्ट
कुलमान घिसिंग संभालेंगे नेपाल की कमान! बालेन शाह और सुशीला कार्की के पीछे हटने के बाद Gen-Z ने इंजीनियर को किया सपोर्ट

काठमांडू के मेयर बालेन शाह और पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की के हटने के बाद नेपाल की अंतरिम सरकार की कमान इंजीनियर कुलमान घिसिंग को दी गई है। कुलमान घिसिंग नेपाल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के प्रमुख हैं और उन्हें पूरे देश में बिजली कटौती खत्म करने के लिए जाना जाता है। उन्हें ऐसा साफ-सुथरा और भरोसेमंद नेता माना जाता है, जो अब नए चुनाव होने तक देश का नेतृत्व करेंगे।

नेपाल में भ्रष्टाचार विरोधी और सुशासन आंदोलन के तहत "Gen Z" की ओर से यह घोषणा की गई। गुरुवार को आंदोलन ने इसे एक "ऐतिहासिक सफलता" बताया, क्योंकि देश को राजनीतिक बदलाव के दौर से निकालने के लिए एक अंतरिम परिषद बनाने का फैसला लिया गया है।

शुरुआत में परिषद के अध्यक्ष पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार माने जा रहे बालेन शाह ने खुलेतौर से इसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। सुशीला कार्की को भी मजबूत समर्थन हासिल था, लेकिन उन्होंने संवैधानिक और कानूनी बाधाओं के साथ-साथ अपनी अनिच्छा का हवाला देते हुए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। 70 साल से ज्यादा उम्र होने के कारण, उन्हें नेतृत्व में Gen-Z का प्रतिनिधित्व करने में भी असमर्थ माना गया।

नेपाल की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Gen Z युवाओं का एक समूह सेना मुख्यालय पहुंचा और अंतरिम सरकार बनाने के लिए चल रही बातचीत में शामिल किए जाने की मांग की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें