गोवा पुलिस ने महाराष्ट्र के एक 28 साल के डॉक्टर को पुराने गोवा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के ICU में एक मोरक्को की महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान सोलापुर निवासी डॉ. वृषभ दोशी के रूप में हुई है और वह हेल्थवे अस्पताल में काम करता था, जहां यह घटना घटी।