Market Views: वीकली आधार पर इस हफ्ते बाजार में बीते 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और Bajaj Finserv Flexi Cap फंड की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए Bajaj Finserv AMC के CIO निमेश चंदन ने कहा कि वह भारतीय इक्विटी मार्केट पर बुलिश हैं। डोमेस्टिक कंजम्पशन स्टोरीज पर उनका पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है। जबि कंजम्पशन सेक्टर में इस साल बड़े ट्रिगर्स रहे हैं। रेट कट, GST कट और टैक्स स्लैब बढ़ने से फायदा मिलेगा। साल के सेकंड हाफ में फायदा दिखेगा। अभी के क्वॉर्टर में असर कम रहेगा। फेस्टिव सीजन और ऑटो सेल्स में बूम संभव है। RBI रेट कट से कंजम्प्शन को और बढ़ावा मिलेगा। US ट्रेड डील होती है तो एक्सपोर्ट सेक्टर को बूस्ट मिलेगा। हालांकि उन्हें ऑयल प्राइसेस बढ़ने से रिस्क, मिडिल ईस्ट जंग पर कंसर्न जरुर है।