Get App

Market Views: फेस्टिव सीजन और ऑटो सेल्स में बूम संभव, इन सेक्टर में निवेश से होगा फायदा

Market Views: कंजम्पशन थीम, BFSI और इंफ्रास्ट्रक्चर थीम्स निवेश के लिहाज से काफी पसंद है। कंजम्पशन थीम पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रोसरी, क्विक कॉमर्स, रियल एस्टेट, होटल्स स्पेस अच्छे लग रहे है। डेमोग्राफिक बेनिफिट, बढ़ती इनकम इन सेक्टर के स्ट्रक्चरल फायदे है। जबकि ब्याज दर, टैक्स में राहत, GST कट से इस थीम को साइक्लिकल सपोर्ट मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 3:01 PM
Market Views: फेस्टिव सीजन और ऑटो सेल्स में बूम संभव, इन सेक्टर में निवेश से होगा फायदा
उन्होंने आगे कहा कि डोमेस्टिक फार्मा पर पॉजिटिव व्यू बना हुआ। घरेलू फार्मा कंपनियों में संभावनाएं है।

Market  Views: वीकली आधार पर इस हफ्ते बाजार में बीते 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और Bajaj Finserv Flexi Cap फंड की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए Bajaj Finserv AMC के CIO निमेश चंदन ने कहा कि वह भारतीय इक्विटी मार्केट पर बुलिश हैं। डोमेस्टिक कंजम्पशन स्टोरीज पर उनका पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है। जबि कंजम्पशन सेक्टर में इस साल बड़े ट्रिगर्स रहे हैं। रेट कट, GST कट और टैक्स स्लैब बढ़ने से फायदा मिलेगा। साल के सेकंड हाफ में फायदा दिखेगा। अभी के क्वॉर्टर में असर कम रहेगा। फेस्टिव सीजन और ऑटो सेल्स में बूम संभव है। RBI रेट कट से कंजम्प्शन को और बढ़ावा मिलेगा। US ट्रेड डील होती है तो एक्सपोर्ट सेक्टर को बूस्ट मिलेगा। हालांकि उन्हें ऑयल प्राइसेस बढ़ने से रिस्क, मिडिल ईस्ट जंग पर कंसर्न जरुर है।

बाजार के वैल्युएशन पर आउटलुक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाजार का ध्यान कैपेक्स-इंटेंसिव कंपनियों पर ज्यादा है। कंजम्पशन कंपनियों को लेकर बाजार में डाउनग्रेड देखने को मिला। कई कंजम्पशन कंपनियां अभी भी 52-वीक हाई से नीचे है। कंजम्पशन कंपनियां औसत वैल्यूएशन से सस्ती हैं। कंजम्पशन में ग्रोथ + वैल्युएशन दोनों का फायदा मिल रहा है।

इन सेक्टर पर करें निवेश

कंजम्पशन थीम, BFSI और इंफ्रास्ट्रक्चर थीम्स निवेश के लिहाज से काफी पसंद है। कंजम्पशन थीम पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रोसरी, क्विक कॉमर्स, रियल एस्टेट, होटल्स स्पेस अच्छे लग रहे है। डेमोग्राफिक बेनिफिट, बढ़ती इनकम इन सेक्टर के स्ट्रक्चरल फायदे है। जबकि ब्याज दर, टैक्स में राहत, GST कट से इस थीम को साइक्लिकल सपोर्ट मिलेगा। वहीं BFSI स्पेस में उन्हें बैंक, NBFC, इंश्योरेंस, कैपिटल मार्केट प्लेटफॉर्म्स काफी पसंद है। उनका कहना है कि फाइनेंशियलाइजेशन, डिजिटलीकरण, खर्च बढ़ना जैसे विस्तार होते दिखाई देंगे। बैंक, NBFCs, इंश्योरेंस, कैपिटल मार्केट इंफ्रा पर भी उनका फोकस बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें