Get App

Kitchen Hacks: चायपत्ती को फेंकना अब बंद करें! इन 7 तरीकों से पाए चमत्कारिक फायदे

Kitchen Hacks: बची हुई चाय की पत्तियों को सिर्फ फेंकना बेकार है। इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल कर आप अपनी सेहत सुधार सकते हैं, त्वचा और बालों की देखभाल कर सकते हैं। इसके अलावा, ये घरेलू कामों और बागवानी में भी मददगार हैं। जानिए कैसे ये छोटी पत्तियां आपके लिए बड़े फायदे ला सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 3:00 PM
Kitchen Hacks: चायपत्ती को फेंकना अब बंद करें! इन 7 तरीकों से पाए चमत्कारिक फायदे
Kitchen Hacks: चाय पत्तियों को टी बैग की तरह आंखों पर रखें।

भारत में चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं है, बल्कि हमारी दिन की शुरुआत और खास पलों का हिस्सा है। सुबह उठते ही हाथ में चाय और अखबार, या दोस्तों और परिवार के साथ चाय पर बातचीत – ये हमारी आदत बन चुकी है। लेकिन अक्सर चाय बनाने के बाद बची हुई पत्तियां फेंक दी जाती हैं। क्या आप जानते हैं कि ये पत्तियां सिर्फ कचरा नहीं हैं? सही तरीके से इस्तेमाल करने पर ये आपके बालों को चमकदार बना सकती हैं, स्किन को निखार सकती हैं, घर और बागवानी में काम आ सकती हैं और फर्नीचर को भी नया लुक दे सकती हैं। थोड़ी समझदारी और सही इस्तेमाल से ये छोटी पत्तियां आपके रोजमर्रा के काम में बड़े फायदे ला सकती हैं।

  • प्राकृतिक खाद
  • बची हुई चाय पत्तियों को सुखाकर गमलों या बागवानी में डालें। ये मिट्टी को पोषण देता है और पौधों की ग्रोथ में मदद करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से मिट्टी की नमी बनी रहती है और पौधे अधिक स्वस्थ और हरे-भरे दिखाई देते हैं।

  • चेहरे के लिए होममेड स्क्रब
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें