भारत में चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं है, बल्कि हमारी दिन की शुरुआत और खास पलों का हिस्सा है। सुबह उठते ही हाथ में चाय और अखबार, या दोस्तों और परिवार के साथ चाय पर बातचीत – ये हमारी आदत बन चुकी है। लेकिन अक्सर चाय बनाने के बाद बची हुई पत्तियां फेंक दी जाती हैं। क्या आप जानते हैं कि ये पत्तियां सिर्फ कचरा नहीं हैं? सही तरीके से इस्तेमाल करने पर ये आपके बालों को चमकदार बना सकती हैं, स्किन को निखार सकती हैं, घर और बागवानी में काम आ सकती हैं और फर्नीचर को भी नया लुक दे सकती हैं। थोड़ी समझदारी और सही इस्तेमाल से ये छोटी पत्तियां आपके रोजमर्रा के काम में बड़े फायदे ला सकती हैं।