Get App

PM Modi Odisha Visit: अब BSNL की भी बढ़ेगी स्पीड, स्वदेशी 4G नेटवर्क की मिली सौगात; PM मोदी ने ओडिशा से लॉन्च किए 97500 मोबाइल टावर

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के झारसुगुडा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क का शुभारंभ करते हुए 97,500 से अधिक मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने 60,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 6:49 PM
PM Modi Odisha Visit: अब BSNL की भी बढ़ेगी स्पीड, स्वदेशी 4G नेटवर्क की मिली सौगात; PM मोदी ने ओडिशा से लॉन्च किए 97500 मोबाइल टावर
ओडिशा के लोगों को पीएम मोदी का तोहफा, 97,500 मोबाइल टावरों का किया लोकार्पण

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 सिंतबर, 2025) ओडिशा के झारसुगुडा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क का शुभारंभ करते हुए 97,500 से अधिक मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने 60,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें टेलीकॉम, रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य और घर बनाने जैसी कई जरूरी चीजें शामिल हैं।

देश के कोने-कोने में पहुंचेगा 4G नेटवर्क

प्रधानमंत्री ने स्वदेशी तकनीक से और लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 97,500 से अधिक मोबाइल 4G टावरों का लोकार्पण किया। जिसके बाद अब सभी टेलीकॉम कंपनी 4G नेटवर्क से लैस हो गए हैं। जिससे यह परियोजना लगभग 26,700 दूरदराज और सीमावर्ती गांवों को कनेक्ट करेगी और 20 लाख नए उपयोगकर्ताओं को लाभ पहुंचाएगी। यह भारत का सबसे बड़ा ग्रीन टेलीकॉम नेटवर्क माना जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें