अमेरिका के टिम फ्रीडे की कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। उन्हें सांप पालना और खुद को काटवाना बेहद पसंद था। पिछले 20 सालों में उन्होंने खुद को 200 बार सांपों से काटवाया और साथ ही 700 बार जहर के इंजेक्शन लिए। हर काटने का रिकॉर्ड उन्होंने बड़े विस्तार से रखा, जिससे उनके शरीर में जहर के असर और इम्यूनिटी का पता चलता रहा। एक बार दो कोबराओं ने उन्हें एक साथ काटा और वो कोमा में चले गए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। टिम की यह जोखिम भरी आदत वैज्ञानिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई और भविष्य की दवाओं में नए आयाम खोलने लगी।