Get App

Snakes: 200 बार खुद को काटवाया और जहर भी नहीं हुआ असर, असली नागराज का खतरनाक शौक!

snakes: अमेरिका के टिम फ्रीडे ने 20 सालों तक खुद को सांपों से काटवाने का अनोखा शौक रखा। लगातार जहर के संपर्क में आने से उनके शरीर ने विशेष एंटीबॉडीज विकसित किए, जो जहरीले सांपों के जहर को भी बेअसर कर सकते हैं। अब वैज्ञानिक इसी इम्युनिटी से नई एंटीवेनम दवा बना रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 10:30 AM
Snakes: 200 बार खुद को काटवाया और जहर भी नहीं हुआ असर, असली नागराज का खतरनाक शौक!
Snakes: टिम के खून से प्रेरित होकर वैज्ञानिक एक यूनिवर्सल एंटीवेनम विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं।

अमेरिका के टिम फ्रीडे की कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। उन्हें सांप पालना और खुद को काटवाना बेहद पसंद था। पिछले 20 सालों में उन्होंने खुद को 200 बार सांपों से काटवाया और साथ ही 700 बार जहर के इंजेक्शन लिए। हर काटने का रिकॉर्ड उन्होंने बड़े विस्तार से रखा, जिससे उनके शरीर में जहर के असर और इम्यूनिटी का पता चलता रहा। एक बार दो कोबराओं ने उन्हें एक साथ काटा और वो कोमा में चले गए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। टिम की यह जोखिम भरी आदत वैज्ञानिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई और भविष्य की दवाओं में नए आयाम खोलने लगी।

खून में बनी सुपर इम्युनिटी

टिम के शरीर ने लगातार जहर के संपर्क में आने से विशेष एंटीबॉडीज बना लिए। ये एंटीबॉडीज कोबरा, मंबा और करैत जैसे जहरीले सांपों के न्यूरोटॉक्सिन को भी निष्क्रिय कर सकते हैं। वैज्ञानिक इसे "सुपर इम्युनिटी" कहते हैं। टिम की इस इम्युनिटी से पता चलता है कि लगातार नियंत्रित तरीके से जहर के संपर्क में आने पर शरीर अपने आप को मजबूत कर सकता है। ये खोज नई और असरदार एंटीवेनम दवाओं के विकास की दिशा में मील का पत्थर बन रही है।

यूनिवर्सल एंटीवेनम की दिशा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें