October 2025 Supermoon: अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और इस माह में हिंदू धर्म के कई बड़े और प्रमुख त्योहार आएंगे। लेकिन ये महीना सिर्फ व्रत और त्योंहारों के लिहाज से ही खास नहीं होगा, इसमें एक ऐसी खगालीय घटना भी होगी, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में 6 तारीख को आने वाली पूर्णिमा के दिन चंद्रमा धरती के बेहद निकट होगा, इसलिए धरतीवासियों को सुपरमून का दीदार करने का मौका मिलेगा। अक्टूबर की पूर्णिमा को दुनिया के कुछ क्षेत्रों में हार्वेस्ट मून के नाम से भी जाना जाता है। अपने देश में ये आमतौर से अश्विन मास की पूर्णिमा होती है, जिसे शरद पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। आइए जानते हैं सुपरमून और हार्वेस्ट मून के बारे में सबकुछ