Get App

नई कार डिलीवरी पर हादसा! क्या मिलेगा आपका पैसा वापस?

Mahindra THAR Accident Delhi: दिल्ली के एक शोरूम में महिला की नई महिंद्रा थार के साथ अनोखी दुर्घटना हुई। शगुन के तौर पर नींबू कुचलते समय गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई और शोरूम का शीशा तोड़ते हुए नीचे गिर गई। गाड़ी चकनाचूर हुई और महिला जख्मी। अब सवाल उठता है क्या इंश्योरेंस क्लेम मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 12:37 PM
नई कार डिलीवरी पर हादसा! क्या मिलेगा आपका पैसा वापस?
Mahindra THAR Accident Delhi: डिलीवरी लेते समय गाड़ी हमेशा सुरक्षित जगह पर ही ट्रायल करें।

हाल ही में दिल्ली के एक शोरूम में एक महिला की नई महिंद्रा थार के साथ एक बेहद असामान्य और गंभीर हादसा हुआ। महिला ने शगुन के तौर पर गाड़ी के नीचे नींबू कुचलने की कोशिश की, जो भारत में पारंपरिक रूप से सौभाग्य और “गुड लक” के लिए किया जाता है। हालांकि, इस प्रयास के दौरान गाड़ी अचानक कंट्रोल से बाहर हो गई और शोरूम का शीशा तोड़ते हुए नीचे गिर गई। गाड़ी पूरी तरह चक्कनाचूर हो गई, जिससे भारी नुकसान हुआ और महिला भी जख्मी हो गई। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इस घटना ने न सिर्फ शोरूम में हड़कंप मचा दिया, बल्कि ये सवाल भी खड़ा कर दिया कि ऐसी स्थिति में इंश्योरेंस क्लेम मिलेगा या नहीं। विशेषज्ञों के अनुसार, गाड़ी की डिलीवरी और नियंत्रण ग्राहक के पास होने के बाद होने वाला नुकसान ग्राहक की जिम्मेदारी मानी जाएगी।

डिलीवरी से पहले और बाद की जिम्मेदारी

  • डिलीवरी से पहले का डैमेज
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें