ब्रिटेन के ओल्डबरी कस्बे में 20 साल की एक सिख महिला के साथ दो पुरुषों ने बलात्कार किया और उस पर नस्लवादी टिप्पणियां कीं। हमलावरों ने महिला से कहा- "अपने देश वापस चले जाओ"। भारतीय मूल के प्रवासियों पर हुई इसी तरह की बड़ी ही खौफनाक घटना है। यह वारदात पिछले मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे ओल्डबरी के टेम रोड के पास हुई।