Ananya Panday: 'हर काम समय पर मेरा पूरा होना चाहिए' ये लाइन कॉल मी बे (Call Me Bae) वेब सीरीज की अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने हाल में अपने लिए कही है। अनन्या अपनी जिंदगी में समय के सही उपयोग को बहुत जरूरी समझती हैं। हालांकि कई बार यही उनकी परेशानी का कारण भी बन जाता है।