Get App

Ananya Panday: सेट पर इसलिए बैचेन हो जाती हैं अनन्या पांडे, इस टीवी शो में करना चाहती थीं काम

Ananya Panday: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने हाल में ही अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। अनन्या ने बताया कि वह सेट पर क्यों बेचैन हो जाती हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 12:29 PM
Ananya Panday: सेट पर इसलिए बैचेन हो जाती हैं अनन्या पांडे, इस टीवी शो में करना चाहती थीं काम
सेट पर इसलिए बैचेन हो जाती हैं अनन्या पांडे

Ananya Panday: 'हर काम समय पर मेरा पूरा होना चाहिए' ये लाइन कॉल मी बे (Call Me Bae) वेब सीरीज की अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने हाल में अपने लिए कही है। अनन्या अपनी जिंदगी में समय के सही उपयोग को बहुत जरूरी समझती हैं। हालांकि कई बार यही उनकी परेशानी का कारण भी बन जाता है।

हमेशा चुलबुली दिखने वाली अनन्या पांडे से जब एक फोटोशूट के दौरान सवाल किया गया कि ऐसी कौन सी चीज है, जो उन्हें चिंतित या बेचैन कर सकती है? इस पर उन्होंने बिना झिझक जवाब देते हुए कहा कि सच कहूं, तो जब मेरी बनाई योजनाएं, मेरे तय समय के अनुसार पूरी नहीं हो पाती हैं। मुझे चीजों पर अपना नियंत्रण रखने अच्छा लगता है। मैं काम समय पर शुरू और खत्म करने में बिलीव करती हूं।

एक्ट्रेस ने कहा कि मेरा ये है कि सब टाइम पर होना चाहिए। शूट पर भी जब होती हूं और वहां समय पर चीजें नहीं होती है, तो मुझे अजीब सी परेशानी होने लगती है। इस कारण मैं काफी तनाव महसूस करने लग जाती हूं। आगे जब अनन्या से पूछा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह किस धारावाहिक में मेहमान भूमिका में दिखाना चाहेंगी। इस पर अनन्या ने कहा कि मैं किसी हिंदी शो में नहीं, बल्कि प्रसिद्धि कनेडियन शो शिट्स क्रीक (Schitt's Creek) में दिखना चाहूंगी।

आने वाले दिनों में अनन्या पांडे वेब सीरीज कॉल मी बे के दूसरे सीजन (Call Me Bae) में दिखने वाली हैं। इसके पहले सीजन में उनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद अब दूसरा सीजन भी आने की तैयारी में है। वेब सीरीज के अलावा अनन्या अपकमिंग फिल्मों पर भी काम कर रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें