Get App

कौन हैं कुलमान घिसिंग? नेपाल में पावर कट की समस्या दूर करने वाले इंजीनियर, अब संभालेंगे सत्ता का पावर हाउस!

Nepal Protest: कुलमान घिसिंग का नाम सामने आया है। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें "देशभक्त और सबका पसंदीदा" बताया है। उनकी ईमानदारी, कामयाबी का ट्रैक रिकॉर्ड और पार्टी राजनीति से दूरी ने उन्हें उस आंदोलन का सबसे स्वीकार्य चेहरा बना दिया है, जो एक नई और साफ सियासत की मांग कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 7:28 PM
कौन हैं कुलमान घिसिंग? नेपाल में पावर कट की समस्या दूर करने वाले इंजीनियर, अब संभालेंगे सत्ता का पावर हाउस!
Nepal Protest: कौन हैं कुलमान घिसिंग: नेपाल में पावर कट की समस्या दूर करने वाले इंजीनियर

नेपाल में भ्रष्टाचार और सरकार के सोशल मीडिया पर रोक लगाने के विरोध में हुए प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी। ओली के इस्तीफे के बाद नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता और भी गहरा गई है। Gen-Z आंदोलन के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में दर्जनों लोग मारे गए और सेना को काठमांडू घाटी में कर्फ्यू लगाना पड़ा। अंतरिम नेता की तलाश में सबसे पहले काठमांडू के मेयर बालेन शाह और पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की के नाम सामने आए।

शाह ने यह जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया, जबकि कार्की पर संवैधानिक अड़चनों और उम्र को लेकर आपत्तियां उठीं। इसके अलावा कारोबारी दुर्गा प्रसाई और सांसद सुमना श्रेष्ठा के नाम पर भी चर्चा हुई, लेकिन किसी पर सहमति नहीं बन सकी।

इसी बीच, कुलमान घिसिंग का नाम सामने आया है। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें "देशभक्त और सबका पसंदीदा" बताया है। उनकी ईमानदारी, कामयाबी का ट्रैक रिकॉर्ड और पार्टी राजनीति से दूरी ने उन्हें उस आंदोलन का सबसे स्वीकार्य चेहरा बना दिया है, जो एक नई और साफ सियासत की मांग कर रहा है।

25 नवंबर 1970 को रामेछाप जिले के बेथन गांव में जन्मे कुलमान घिसिंग ने भारत के जमशेदपुर में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्कॉलरशिप पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने त्रिभुवन यूनिवर्सिटी के तहत पुलचोक इंजीनियरिंग कॉलेज से पावर सिस्टम्स इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता हासिल की और आगे मैनेजमेंट स्किल्स मजबूत करने के लिए MBA भी पूरा किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें