भद्रकाली में नेपाल आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर लगातार दूसरे दिन तनाव बढ़ गया, क्योंकि Gen-Z के प्रदर्शनकारी अंतरिम नेता के चयन को लेकर बंटे हुए दिखाई दिए। गुरुवार दोपहर, पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की और काठमांडू के मेयर बालेन शाह के समर्थक प्रतिद्वंद्वी गुट सेना परिसर के बाहर भिड़ गए और इस बात पर तीखी बहस हुई कि अंतरिम सरकार का नेतृत्व कौन करेगा। हफ्तों से चले आ रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच बदलाव की मांग कर रहे यही प्रदर्शनकारी बुधवार शाम को भी उसी जगह पर इकट्ठा हुए और नए नेतृत्व को लेकर जोरदार बहस करते नजर आए। उनका गुस्सा भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को लेकर था।