Get App

Mini Pakistan Controversy: ‘पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान जैसा...’; जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान पर बवाल

Mini Pakistan Controversy: सहारनपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राजीव गुंबर ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के उस बयान को सही ठहराया है, जिसमें उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को 'मिनी पाकिस्तान' करार दिया था। आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य ने वेस्ट यूपी क्षेत्र को 'मिनी पाकिस्तान' जैसा बताकर विवाद खड़ा कर दिया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 4:55 PM
Mini Pakistan Controversy: ‘पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान जैसा...’; जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान पर बवाल
Mini Pakistan Controversy: रामभद्राचार्य ने दावा किया कि भारत में हिंदू संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्‍हें न्‍याय नहीं मिल रहा है

Mini Pakistan Controversy: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कथा के दौरान आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने इस क्षेत्र को 'मिनी पाकिस्तान' जैसा बताकर विवाद खड़ा कर दिया हैरामभद्राचार्य ने कथा के दौरान कहा कि आज पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्‍तान जैसा लग रहा है। उन्होंने दावा किया कि भारत में हिंदू संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्‍हें न्‍याय नहीं मिल रहा है। मेरठ के विक्टोरिया पार्क में आयोजित रामकथा में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के दिए गए भाषण पर विवाद गहरा गया है। उनके इस बयान पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, विवाद के बावजूद श्रीरामभद्राचार्य अपने बयान पर कायम हैं।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा था, “आज हिंदुओं पर बहुत ही संकट है। हम अपने ही देश में हिंदू धर्म को उतना न्याय नहीं दे पा रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आकर लगता है, मानो ये 'मिनी पाकिस्तान' हैतो अब हमें मुखर होना हैहम ऐसा नहीं होने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाएइसलिए अब हर घर में हिंदू धर्म की पाठशाला बनानी ही पड़ेगीहर माता पिता को अपने बच्चों को हिंदू धर्म की शिक्षा देनी ही पड़ेगी।”

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अपनी कथित टिप्पणी 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश एक छोटे पाकिस्तान जैसा है' पर विवाद के बाद न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "मैं आज भी यही कह रहा हूंसंभल से हिंदू इतना पलायन क्यों कर रहे हैं? मेरठ और मुजफ़्फ़रनगर में भी कई लोग हिंदुओं पर हावी हो रहे हैंमैंने क्या गलत कहा?" इस दौरान उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर कहा, "भगवान भारत को जिताएंगे"

उनके इस बयान पर मुस्लिम धर्मगुरु चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैचौधरी इफ्राहीम हुसैन ने रामभद्राचार्य के बयान को अस्वीकार्य बताते हुए भारत को फूलों का गुलदस्ता बतायाउन्होंने न्यूज एजेंसी IANS से कहा, "यह एकदम फिजूल एवं बेबुनियाद बात हैहमारा हिंदुस्तान फूलों का गुलदस्ता हैये कभी भी पाकिस्तान नहीं बन सकतापाकिस्तान हमारा शत्रु देश है और वो शत्रु ही रहेगाहमारा देश महान है, वो महान ही रहेगा"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें