Mini Pakistan Controversy: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कथा के दौरान आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने इस क्षेत्र को 'मिनी पाकिस्तान' जैसा बताकर विवाद खड़ा कर दिया है। रामभद्राचार्य ने कथा के दौरान कहा कि आज पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान जैसा लग रहा है। उन्होंने दावा किया कि भारत में हिंदू संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। मेरठ के विक्टोरिया पार्क में आयोजित रामकथा में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के दिए गए भाषण पर विवाद गहरा गया है। उनके इस बयान पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, विवाद के बावजूद श्रीरामभद्राचार्य अपने बयान पर कायम हैं।