Get App

IND vs PAK: फाइनल नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा? कोच ने इंजरी पर दिया अपडेट

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबले से पहले भारत के लिए बड़ी चिंता सामने आई है। श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। वहीं अब भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच ने दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर अपना रिएक्शन दिया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 4:04 PM
IND vs PAK: फाइनल नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा? कोच ने इंजरी पर दिया अपडेट
हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ऐंठन की वजह से मैदान से बाहर गए थे

IND vs PAK: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले भारत के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सुपर फोर में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बीच में अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या चोट लगने की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका के खिलाफ मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट लग गया था। वहीं अब भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच ने दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर अपना रिएक्शन दिया है

कोच ने क्या कहा

भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ऐंठन की वजह से मैदान से बाहर गए थे। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्कल ने कहा, "दोनों को ऐंठन की समस्या हुई थी। हार्दिक की स्थिति पर आज रात और कल सुबह (शनिवार) जांच की जाएगी, उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा। अभिषेक पूरी तरह ठीक हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें