एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का तीसरी बार आमना-सामना होगा। इससे पहले दोनों बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है। अब फाइनल में भी टीम इंडिया का मकसद अपनी दबदबे वाली लय को बरकरार रखना होगा। वहीं मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम अपने खेल से ज्यादा दूसरी वजहों के चलते सुर्खियां में रही है।
रऊफ पर भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में आक्रामक इशारे और अनुचित व्यवहार का आरोप लगा था, जिसके चलते उनकी मैच फीस का 30% काटा गया था। वहीं अब खबर है कि बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नकवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर लगाए गए जुर्माने की रकम खुद अदा करेंगे।
मोहसिन नकवी भरेंगे जुर्माना
समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर लगाए गए जुर्माने का भुगतान खुद करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हारिस रऊफ पर ‘अपमानजनक भाषा’ के इस्तेमाल का आरोप लगा था और इसी वजह से उनकी मैच फीस का एक हिस्सा काटा गया। हालांकि अब यह जुर्माना पाकिस्तान के गृह मंत्री और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी खुद अदा करेंगे।
साहिबजादा को दी गई चेतावनी
शुक्रवार को रऊफ ने रिची रिचर्डसन के सामने आधिकारिक सुनवाई में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए ‘अपराधमुक्त (नॉट गिल्टी)’ होने की दलील दी। वहीं पाकिस्तान की टीम से सिर्फ हारिस रऊफ ही नहीं बल्कि साहिबजादा फरहान भी चर्चा में हैं। फरहान ने उसी मुकाबले में 'गन सेलिब्रेशन' मनाया था, हालांकि इसके लिए उनको आईसीसी ने चेतावनी दी गई। बीसीसीआई ने बुधवार को औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हुए दोनों खिलाड़ियों पर भड़काऊ इशारे करने का आरोप लगाया था।
सूर्यकुमार यादव पर भी हुआ एक्शन
पाकिस्तान ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ राजनीतिक टिप्पणी करने की शिकायत दर्ज कराई। दरअसल, 14 सितंबर को पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद सूर्यकुमार ने यह जीत पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को समर्पित की थी। सूर्यकुमार यादव ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को नकार दिया, हालांकि उन्हें चेतावनी दी गई कि एशिया कप के बाकी मैचों में ऐसा कोई बयान न दें जिसे राजनीतिक रूप से देखा जा सके। आईसीसी ने सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया।