Sushila Karki : नेपाल की नई प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने आधिकारिक रूप से पद संभाल लिया है। देश में कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बीच उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली। मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम करने के बाद अब उन्हें अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। अब नेपाल के प्रधानमंत्री का कार्यालय नए गृह मंत्रालय भवन से चलाया जाएगा। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शनिवार को सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे आगामी 5 मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव में सहयोग करें।
ये होगी पहली प्राथमिकता
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने पद संभालने के बाद कहा कि हाल की बर्बर घटनाओं की जांच कराई जाएगी। उन्होंने साफ किया कि उनकी सरकार का मकसद सत्ता का आनंद लेना नहीं है। कार्की ने कहा, “हम छह महीने से ज़्यादा नहीं रुकेंगे और नई संसद बनने के बाद उसे जिम्मेदारी सौंप देंगे। आपके सहयोग के बिना हम सफल नहीं होंगे।” उन्होंने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों की आवाजाही को आसान बनाना है, क्योंकि नेपाल में 27 घंटे की रुकावट जैसी स्थिति लोगों की सबसे बड़ी परेशानी है। साथ ही उन्होंने आर्थिक समानता और भ्रष्टाचार खत्म करने पर भी जोर दिया।
चीन ने कही ये बात
वहीं चीन ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला कार्की की नियुक्ति का स्वागत किया है और नेपाल की संप्रभुता व राजनीतिक स्वतंत्रता के समर्थन की बात दोहराई है। चीनी विदेश मंत्रालय ने चीन-नेपाल संबंधों को “सदाबहार मित्रता” बताया और कहा कि वह शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “चीन मैडम सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई देता है।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।