Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today: वॉल स्ट्रीट पर कल की गिरावट के बाद आज एशियाई शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं। एआई के दम पर आई इक्विटी बाजार की रैली में आज थकान के संकेत दिखाई दे रहे हैं। टॉपिक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई में 0.22 फीसदी की कमजोरी है। हैंग सैंग भी 0.09 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 8:59 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 171.50 अंक या 0.37 फीसदी गिरकर 46,121.28 पर बंद हुआ था

Market views : सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत दिख रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टी हल्का नीचे आया है। एशियाई बाजारों में भी नरमी है। वहीं अमेरिकी बाजारों में कल दूसरे दिन भी मुनाफावसूली दिखी। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

ब्रेंट 3% चढ़कर $69 के पार

अमेरिका में इन्वेंटरी गिरने से कच्चे तेल की कीमतें में उछाल आया है। करीब 3% चढ़कर ब्रेंट 69 डॉलर के पार कारोबार कर रहा है। जियो पॉलिटिकल टेंशन से भी क्रूड के प्राइस को सपोर्ट मिल रहा है।

पॉलीकैब में आज 880 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें