Get App

तेजी से बदल रहा बाजार का ट्रेंड,क्या आगे बाजार में मिलेंगे पैसे कमाने के मौके या आएगी तेज गिरावट

आज का सबसे बड़ा संकेत फिर ग्लोबल बाजारों से है। ब्रेंट क्रूड अब $70 के बेहद करीब है। डॉलर-रुपया भी अब $90 की तरफ बढ़ रहा है। ये कॉम्बिनेशन हमारी मार्केट के लिए काफी खराब है । कल इसी कॉम्बिनेशन की वजह से बैंक निफ्टी का सेंटिमेंट बिगड़ा था, लेकिन इस बाजार की सबसे बड़ी दिक्कत अब है प्रोमोटर्स की बिकवाली

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 9:06 AM
तेजी से बदल रहा बाजार का ट्रेंड,क्या आगे बाजार में मिलेंगे पैसे कमाने के मौके या आएगी तेज गिरावट
ऑटो शेयरों में अब गिरावट पर खरीदारी करें। PSU बैंकों में अब भी बास्केट खरीदारी की रणनीति रखें। ऐसा नहीं है कि बाजार में मौके नहीं हैं। इस समय आपके लिए मौके सीमित हैं क्योंकि बाजार खराब है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार का ट्रेंड बड़ी तेजी से बदल रहा है। हायर हाई और हायर लो के बीच का तालमेल बाजार की धारणा को बदल रहा है। निफ्टी में CLOSE TO CLOSE ठीक 1000 अंकों की रैली हुई। निफ्टी ऊपर से अब करीब 370 अंक करेक्ट हो चुका है । पांचवें दिन लगातार LOWER LOW और LOWER HIGH बनना इस बात का संकेत है। आज बाजार के लिए बड़ा संकेत फिर ग्लोबल बाजारों से है।ऐसे में अगर बड़ी रिकवरी नहीं आई तो बाजार में LOWER HIGH भी संभव है । अब 'SELL ON RALLY' में पैसा बन रहा है। 9 दिन तक निफ्टी में 'BUY ON DIPS' का ट्रेड चला । कल बैंक निफ्टी ने सबसे ज्यादा दबाव डाला । मिडकैप और स्मॉलकैप में भी कल गिरावट थी । खैर, जो भी है, निफ्टी अब MAKE OR BREAK जोन में है। 25,000-25,050 का जोन एक बहुत बड़ा सपोर्ट है । और अगर ये टूटा तो 24,800 फिर लक्ष्मण रेखा है।

निफ्टी: कहां तक गिर सकता है?

निफ्टी में 29 अगस्त से 18 सितंबर के बीच करीब 1000 अंकों की रैली दिखी थी, लेकिन ऊपर से लगातार 370 अंकों की गिरावट भी अब सामने है। अगर बाजार में 38.2% रिट्रेसमेंट होता है तो निफ्टी 25,042 तक आ सकता है, वहीं 20 DEMA भी इसी लेवल पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें