Get App

ट्रंप का UN में 'ट्रिपल साजिश' का आरोप, एस्केलेटर-टेलीप्रॉम्प्टर-ऑडियो फेल होने पर की जांच की डिमांड

Trump in UN: ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में लिखा, 'यह कोई संयोग नहीं था, यह संयुक्त राष्ट्र में ट्रिपल साजिश थी।' उन्होंने आगे कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव को एक पत्र भेज रहे हैं और 'तत्काल जांच की मांग' करते हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 8:33 AM
ट्रंप का UN में 'ट्रिपल साजिश' का आरोप, एस्केलेटर-टेलीप्रॉम्प्टर-ऑडियो फेल होने पर की जांच की डिमांड
ट्रंप ने कहा ये घटनाएं कोई संयोग नहीं थी, बल्कि यह जानबूझकर की गई एक 'साजिश' थी

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान हुई घटनाओं को 'ट्रिपल साजिश' करार देते हुए इसकी जांच की मांग की है। ट्रंप ने दावा किया कि एक एस्केलेटर, टेलीप्रॉम्प्टर और साउंड सिस्टम में एक के बाद एक हुई खराबी कोई संयोग नहीं थी, बल्कि यह जानबूझकर की गई एक 'साजिश' थी। आइए आपको बताते हैं आखिर UNGA के सम्मेलन में हुआ क्या था जिसे ट्रंप साजिश बताकर जांच की मांग कर रहे है।

'यह कोई संयोग नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई साजिश थी'

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में लिखा, 'यह कोई संयोग नहीं था, यह संयुक्त राष्ट्र में ट्रिपल साजिश थी।' उन्होंने आगे कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव को एक पत्र भेज रहे हैं और 'तत्काल जांच की मांग' करते हैं। ट्रंप ने इन घटनाओं को 'अपमान' और 'तीन बहुत ही भयावह घटनाएं' बताया, और कहा, 'उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए।' उन्होंने यह भी मांग की कि एस्केलेटर के सभी सुरक्षा टेप को सहेजा जाए, खासकर इमरजेंसी स्टॉप बटन के फुटेज को। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीक्रेट सर्विस भी शामिल है।

ये है वो तीन घटनाएं जिसपर ट्रंप ने की है जांच की मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें