Typhoon Ragasa: हांगकांग में तबाही मचाने के बाद सुपर टाइफून रागासा चीन के जियाचुआन द्वीप तक पहुंच गया। इस तूफान ने तेज हवाओं, भारी बारिश और बाढ़ से हालात बिगाड़ दिए। यह हाल के वर्षों के सबसे खतरनाक तूफानों में से एक माना जा रहा है। रागासा के कारण बैरियर झील में उफान आ गया। इसकी वजह से ताइवान में अबतक 17 लोगों की मौत हो गई।
स्थिति को देखते हुए चीनी प्रशासन ने करीब 20 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का आदेश दिया है। राष्ट्रीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तूफान बुधवार शाम को यांगजियांग और झानजियांग के बीच तट से टकराएगा। इसी वजह से लगभग दर्जनभर शहरों में स्कूल, फैक्टरियां और परिवहन सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
ग्वांगडोंग में रागासा का सबसे ज्यादा असर
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के ग्वांगडोंग से बेहद डराने वाले दृश्य सामने आए हैं। यहाँ एक स्थानीय स्टेशन पर हवा के झोंके 67 मीटर/सेकंड की रफ्तार से दर्ज किए गए, जो इस इलाके में अब तक का सबसे तेज झोंका है। एक और वीडियो में ग्वांगडोंग के रेलवे स्टेशन पर तेज़ हवाओं से सामान प्लेटफार्म पर उड़ते हुए दिखाई दिया। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, ग्वांगडोंग प्रांत से करीब 19 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
चुआनदाओ और झुहाई में रागासा का कहर
चुआनदाओ शहर में मौसम केंद्र ने दोपहर में हवाओं की रफ्तार 241 किमी प्रति घंटे (करीब 150 मील प्रति घंटे) दर्ज की। यह जियांगमेन में रिकॉर्ड शुरू होने के बाद से अब तक की सबसे तेज़ हवा थी। वहीं, झुहाई के तटीय इलाके में समुद्र की विशाल लहरें उठीं। तेज़ हवाओं और मूसलाधार बारिश ने पेड़ों को हिला दिया, जिससे सड़कों पर शाखाएँ बिखर गईं। एक वीडियो में गाओलान द्वीप के तटीय इलाकों में पर्ल नदी के मुहाने पर ऊंची लहरें टकराती दिखीं। कई सड़कें और निचले इलाके जलमग्न हो गए, पानी घरों और तटवर्ती ढांचे में घुस गया, जिससे पूरा इलाका ठप्प पड़ गया।
रागासा तूफ़ान ने कई देशों में मचाई तबाही
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।