Shehbaz Sharif News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की है। शरीफ ने भारत-पाकिस्तान युद्ध को रोकने में अमेरिकी राष्ट्रपति की कथित भूमिका की प्रशंसा की है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचे शरीफ ने न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति ट्रंप के एक घंटे लंबे संबोधन के बाद उनकी जमकर तारीफ की। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्रंप की "विश्व शांति स्थापित करने की प्रतिबद्धता" का स्वागत किया। उन्होंने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि वह वास्तव में एक शांतिप्रिय व्यक्ति हैं।