Get App

Stocks to Watch: गुरुवार 25 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: गुरुवार, 25 सितंबर को शेयर बाजार में 13 कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। टाटा स्टील, पॉलीकैब इंडिया, Waaree Energies, Birla Corp और पिरामल एंटरप्राइजेज ने निवेश, ब्लॉक डील और लाइसेंसिंग अपडेट्स दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 11:06 PM
Stocks to Watch: गुरुवार 25 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के प्रमोटर 0.81% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की योजना बना रही हैं।

Stocks to Watch: गुरुवार, 25 सितंबर को शेयर बाजार में 13 कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। टाटा स्टील, पॉलीकैब इंडिया और अक्जो नोबेल जैसी कंपनियों ने बड़े निवेश और ब्लॉक डील किए हैं। साथ ही Waaree Energies, Birla Corp जैसी कंपनियों ने नए प्रोजेक्ट और लाइसेंसिंग अपडेट्स दिए हैं। आइए जानते हैं उन 13 स्टॉक्स के बारे में, जो गुरुवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

Tata Steel

टाटा स्टील ने अपनी ओवरसीज यूनिट T Steel Holdings Pte. Ltd (TSHP) में ₹4,054.66 करोड़ का निवेश किया है और 457.7 करोड़ शेयर हासिल किए हैं। TSHP पूरी तरह से टाटा ग्रुप की इस कंपनी की सहायक कंपनी बनी हुई है।

Polycab India Ltd

सब समाचार

+ और भी पढ़ें