Get App

Escalator Row: ...तो इस वजह से ट्रंप और मेलानिया के कदम रखते ही बंद हो गया एस्केलेटर! UN का बड़ा दावा

Escalator Row: न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र (UN) मुख्यालय में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के एस्केलेटर पर चढ़ने के दौरान अचानक बंद हो जाने का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके बाद बची-खुची कसर खराब टेलीप्रॉम्प्टर ने पूरी कर दी। यह घटना का वीडियो दुनियाभर में वायरल होने के बाद अब संयुक्त राष्ट्र ने सफाई दी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 4:39 PM
Escalator Row: ...तो इस वजह से ट्रंप और मेलानिया के कदम रखते ही बंद हो गया एस्केलेटर! UN का बड़ा दावा
Escalator Row: संयुक्त राष्ट में एस्केलेटर का रुकना और ट्रंप के संबोधन से ठीक पहले टेलीप्रॉप्टर का बंद होना चर्चा में है

Escalator Row: संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप एस्केलेटर पर चढ़े, तो ऑटोमेटिक सीढ़ियां अचानक रुक गईं। इसके बाद बची-खुची कसर ट्रंप के स्पीच के दौरान खराब टेलीप्रॉम्प्टर ने पूरी कर दी। यह घटना मंगलवार (23 सितंबर) सुबह हुई जब ट्रंप और फर्स्ट लेडी महासभा के सभागार की ओर बढ़ रहे थे। वहां अमेरिकी राष्ट्रपति संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय 80वें सत्र में विश्व नेताओं को संबोधित करने वाले थे।

दुनिया भर में वायरल वीडियो में दिखा रहा है कि UN के एंट्री गेट के पास ट्रंप और मेलानिया के कदम रखते ही एस्केलेटर अचानक रुक गया। एस्केलेटर के अचानक रुकने से ट्रंप और मेलानिया को थोड़ा झटका लगा। इसके बाद फर्स्ट लेडी को रुके हुए एस्केलेटर पर चलना पड़ा, जिसके बाद राष्ट्रपति उनके पीछे आए। 'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र का मानना ​​है कि उन्हें पता है कि एस्केलेटर के अचानक रुकने के पीछे ट्रंप का वीडियोग्राफर है।

संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रंप और मेलानिया के साथ आए एक वीडियोग्राफर ने उनको फिल्माने की कोशिश की और अनजाने में सेफ्टी फंक्शन को चालू कर दिया, जिससे ऐसा होने की आशंका है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि राष्ट्रपति, फर्स्ट लेडी और उनकी टीम प्रतिनिधि एंट्री गेट से होकर सेफ्टी गेट करने के बाद एस्केलेटर की ओर बढ़े।

दोनों को रिकॉर्ड करने के प्रयास में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक वीडियोग्राफर एस्केलेटर पर उनके आगे चढ़ गया। इसके बाद जैसे ही फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति सीढ़ियों पर चढ़े, उसी समय एस्केलेटर रुक गया। दुजारिक ने कहा कि जैसे ही प्रतिनिधिमंडल दूसरी मंजिल पर पहुंचा तो हमारे तकनीशियन ने एस्केलेटर को ठीक कर दिया।

इस दौरान जांच में पता चला कि एस्केलेटर पर अचानक से एक सेफ्टी फंक्शन एक्टिव हो गया था। यह सेफ्टी फंक्शन लोगों या वस्तुओं के एस्केलेटर के गियरिंग में फंसने से रोकने के लिए बनाया गया है। वीडियोग्राफर ने संभवतः इसे अनजाने में एक्टिव कर दिया। इस घटना के बाद सभागार में टेलीप्रॉम्प्टर भी खराब हो गया।

ट्रंप ने UN पर कसा तंज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें