Get App

US में H-1B वीजा के नियम सख्त होने पर जर्मनी, ब्रिटेन और चीन समेत कई देशों में भारतीय टैलेंट को लुभाने की मची होड़

H-1B Visa New Rules: भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने एक वीडियो मैसेज में जर्मनी को अमेरिका के एक 'स्थिर और भरोसेमंद ऑप्शन' के रूप में पेश किया। वहीं, चीन ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रतिभाओं को लुभाने के लिए एक विशेष 'K-वीजा' पेश किया है, जिससे वह भी इस वैश्विक प्रतिस्पर्धा में शामिल हो गया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 10:24 AM
US में H-1B वीजा के नियम सख्त होने पर जर्मनी, ब्रिटेन और चीन समेत कई देशों में भारतीय टैलेंट को लुभाने की मची होड़
हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने एक घोषणा में H-1B वीजा शुल्क को बढ़ाकर $100,000 कर दिया था

H-1B Visa: जैसे-जैसे अमेरिका H-1B वीजा नियमों को सख्त कर रहा है, दुनिया के अन्य प्रमुख देश साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शीर्ष भारतीय पेशेवरों को लुभाने के लिए तेजी से कदम उठा रहे हैं। पिछले दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने इमिग्रेशन को हतोत्साहित करने का प्रयास शुरू किया है, जिससे भारत और चीन जैसे देशों के पेशेवरों में अनिश्चितता बढ़ गई है। इसके बाद कई देशों ने इसे एक मौके के तौर पर भुनाने के लिए भारतीयों के लिए अपने देश के दरवाजे खोल दिए है। आइए आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला।

अमेरिका में H-1B वीजा नियम सख्त, लॉटरी सिस्टम होगा खत्म

हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने एक घोषणा में H-1B वीजा शुल्क को बढ़ाकर $100,000 कर दिया था, जिससे दुनियाभर के जो लोग अमेरिका में इस वीजा पर रहते है उनमें व्यापक चिंता फैल गई थी। हालांकि, बाद में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह नया शुल्क केवल नए आवेदनों पर लागू होगा, मौजूदा वीजा धारकों पर नहीं, जिससे हजारों पेशेवरों को राहत मिली। हालांकि ट्रंप प्रशासन के इस कदम से यह स्पष्ट हो गया कि वह अमेरिका में इमिग्रेशन को हतोत्साहित करना चाहते है।

इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को H-1B वीजा सिस्टम में बदलाव का प्रस्ताव दिया, ताकि अधिक वेतन पाने वाले और उच्च-कुशल कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जा सके, और मौजूदा लॉटरी प्रणाली को समाप्त किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम कम वेतन वाले विदेशी पेशेवरों को काम पर रखने से अमेरिकी श्रमिकों के वेतन में होने वाली कमी को रोकने के लिए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें