कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने PF अकाउंट होल्डर्स के लिए एक महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है। अगर कोई सदस्य PF निकालते समय गलत या झूठा कारण देता है और धन का उपयोग वैध उद्देश्यों के अलावा किसी अन्य जगह करता है, तो EPFO उसे दंडात्मक ब्याज सहित पूरी राशि वापस मांगेगा। यह नियम EPF स्कीम, 1952 के तहत सख्ती से लागू होता है ताकि PF का सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।